शेयर मार्केट का ओपनिंग और क्लोजिंग टाइम क्या होता है?

शेयर मार्केट का ओपनिंग और क्लोजिंग टाइम क्या होता है?

 

शेयर मार्केट पूरी तरह से ओपन होने के पहले Pre-Open होता हैं, जहां पर हम शेयर को खरीदने या हमारे पास होल्डिंग में पहले से हैं, तो उसे बेचने के लिए आर्डर लगा सकते हैं। जिस का निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे से 9:08 तक होता हैं, उसके बाद 9:08 से 9:15 के बीच में ऑर्डर एग्जीक्यूशन का टाइम होता हैं, जहां पर अगर किसी ने ऑर्डर खरीदने के लिए या ऑर्डर  के लिए लगाया हैं, तो आर्डर मैच होने के बाद  प्रि-ओपन मार्केट में ही खरीदारी और बिकवाली हो जाती हैं।

 

उसके बाद 9:15 से मार्केट पूरी तरह से ओपन हो जाता हैं, जहां पर हम इंट्राडे ट्रेड या उसके अलावा फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं, जो कि 3:00 बजे तक होता है 3:00 बजे के बाद इंट्राडे क्लोजिंग करने का समय हो जाता हैं।

 

जिसमें सभी ब्रोकर में अलग-अलग समय निर्धारित किया गया हैं, जैसा कि ZERODHA में 3:22 मिनट में, UPSTOX में 3:18 मिनट में, ऐसा करके 3:25 के अंदर सभी इंट्राडे पोजीशन क्लोज हो जाते हैं, और 3:30 में हमारा मार्केट एनएसई और बीएसई बंद हो जाता है, और शाम 3:40 मिनट में जो भी आर्डर है कंप्लीट कर दिए जाते हैं, पेंडिंग ऑर्डर कैंसिल कर दिए जाते हैं। उसके बाद अगले दिन सुबह 9:00 बजे फिर से मार्केट की ओपनिंग होती हैं, और वही  और पिछले दिन की दिनचर्या के ऐसा ही चलता हैं, जहां पर शनिवार और रविवार की छुट्टी होती हैं। किसी प्रकार से त्यौहार होता हैं, वहां पर भी छुट्टी दी जाती हैं। 

 

पूरे 1 साल में दिवाली के समय पर शेयर मार्केट शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम पर ओपन किया जाता है, जो कि सिर्फ 1 घंटे के लिए मार्केट खुला होता हैं।

 

जो कि मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:00 बजे प्रीओपन होता है, और 6:15 से मार्केट ट्रेडिंग के लिए ओपन किया जाता है जो कि शाम 7:15 तक चलता है, तो इस प्रकार से मार्केट की दिनचर्या होती है, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए। 


You Might Also Like


Would you like to share your thoughts?

Your email address will not be published. Required fields are marked *