आज के इस महंगाई के दौर को देखते हुए सभी के मन में यही बात आती है, की अपना एक खुद का घर हो, कब तक किराये के मकान में गुजर बसर होगा। लेकिन हम मध्यम वर्ग के लोग अपने रोजगार के धन से ये इच्छा पूरी नहीं कर सकते, क्योंकि आज एक आम घर की लागत न्यूनतम 20 लाख होती है और इतनी बड़ी पूंजी एक साथ नहीं हो सकती।