शेयर की कीमत ऊपर नीचे होने पर कैसे काम करता है?
किसी भी शेयर की मांग ज्यादा हो और उस शेयर की आपूर्ति हो, तो वहां पर शेयर की कीमत बढ़ने लगती है, उसी के विपरीत अगर शेयर की भरमार हो जाए और उसकी मांग ज्यादा ना हो तो वहां पर शेयर की कीमत में गिरावट आ जाती हैं। यह ठीक उसी प्रकार से काम करता है, जैसा कि सब्जी मंडी में सब्जी के मांग और आपूर्ति होने पर उसकी कीमत बढ़ती और घटती हैं। जैसा की आप लोग देखे होंगे अभी महामारी के समय जब मार्केट पूरा निचे गिर रहा था और बाहर दवाइयों की आपूर्ति हो गयी थी मतलब डिमांड बढ़ गयी थी जिससे फार्मा स्टॉक्स में काफी तेजी देखने को मिली थी , लेकिन अभी देख ले जब सब नार्मल हो गया तो डिमांड कम हो गई और फार्मा स्टॉक में गिरावट आ गयी।
यहां पर मैं आपको दो उदाहरण देकर बताऊंगा जहां पर एक शेयर से आधारित होगा और दूसरा दिनचर्या में उपयोग होने वाला सब्जी पर आधारित होगा।
सबसे पहले हम शेयर मार्केट पर आधारित शेयर पर उदाहरण लेते हैं, जैसा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1600 से ज्यादा कंपनी रजिस्टर्ड है, जहां पर कोई हम एक शेयर ले लेते हैं।
SBIN का शेयर की कीमत 530 और रिजल्ट घोषित करने वाला है, तो यहां पर अगर शेयर होल्डर को लगेगा की रिजल्ट बहुत ही अच्छा आएगा, जिससे SBIN को बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं। तो यहां पर SBIN के शेयर की मांग बढ़ जाएगी और आपूर्ति कम होगी। इस तरह से खरीदारी करने वाले लोग ज्यादा हो जाएंगे और बेचने वाले लोग कम हो जाएंगे तो यहां पर शेयर की कीमत बढ़ने लगेगी, क्योंकि यहां खरीदने वाले लोग ज्यादा है और उसकी तुलना में शेयर उतना ही है। उसी के विपरीत अगर SBIN के रिजल्ट में यह पता चले इसका रिजल्ट बेकार आने वाला है, तो वहां पर शेयर बेचने वाले ज्यादा हो जाएंगे और खरीदारी करने वाले की मांग कम हो जाएगी, तो इस तरह से वहां पर शेयर में गिरावट आएगी। यहां पर शेयर की जो कीमत होती है वह खरीदने वाले और बेचने वाले पर आधारित होता हैं। खरीदने वाले लोग ज्यादा होंगे तो शेयर की कीमत बढ़ेगी, बेचने वाले लोग ज्यादा होंगे तो आप शेयर में गिरावट आएगी।
अगला उदाहरण हम सब्जी मंडी से आधारित किसी एक सब्जी पर लेते हैं, जैसा कि सब्जी मंडी में टमाटर के भाव सर्दी के मौसम आने पर टमाटर ज्यादा हो जाते हैं, और उसे खरीदने वाले कम होते हैं, तो कीमत में गिरावट आ जातीहैं। 5 से ₹10 किलो पर मिलता है, और जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, तो वहां पर टमाटर की मांग ज्यादा होती है वहां पर उसकी कीमत बढ़ जाती हैं।
Click here for a Demat Account Opening in Zerodha (Investing and mutual fund free, F&O Per order Rs 20)